एक ही काउंटर पर मिल रही दवाइयां

सोलन अस्पताल में महिलाओं को झेलनी पड़ रही परेशानी, मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

सोलन – क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पुरुषों को भी महिला दवा काउंटर पर ही दवाई लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसके कारण यहां मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह काउंटर अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी के कारण बंद करना पड़ा है और अब यहां एक ही काउंटर चल रहा है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले लंबे समय से चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी चल रही है, जिसके कारण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। फार्मासिस्ट की कमी के चलते यहां एक दवा काउंटर बंद करना पड़ा है। इससे लोगों को अस्पताल से निःशुल्क मिलने वाली दवा लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक ही काउंटर होने के कारण लंबी कतारें लग रही हैं व मुख्य गेट के पास लंबी लाइनें लगने से आने जाने वाले मरीजों को भी दिक्कत हो रही है। लोगों को दवा लेने के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में कुछ समय पहले पहले यहां से दो फार्मासिस्ट प्रोमोट होकर चले गए। इसके बाद यहां आठ फार्मासिस्ट रह गए हैं इनमें से चार फार्मासिस्ट की आवश्यकता एमर्जेंसी में रहती है। एक फार्मासिस्ट ट्रेनिंग पर है और एक चीफ फार्मासिस्ट के पास अन्य कार्य बहुत है। अब केवल दो फार्मासिस्ट बचे हैं, जिनसे दो दवा काउंटर चलाना मुश्किल है। इसके चलते यहां से पुरुष दवा काउंटर को बंद कर दिया गया है और अब एक ही काउंटर पर सभी का दवा दी जा रही है।