एचआरटीसी के पास स्टाफ का टोटा, कई रूट्स पर नहीं दौड़ रही बसें।

By: Feb 18th, 2020 1:36 pm

हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो पिछले काफी समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। डिपो में कंडक्टर व ड्राइवर निर्धारित पदों के हिसाब से पूरे नहीं हैं। इस कारण कई रूटों पर बसें नहीं दौड़ पा रही। स्टाफ की कमी के चलते ड्यूटी दे रहे कंडक्टर्स को ओवरटाइम लगाना पड़ रहा है और ओवर टाइम के समयानुसार पैसे भी कम मिल रहे हैं। सोलन डिपो में स्टाफ की कमी के चलते जहां लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं एचआरटीसी को नुकसान अलग। बता दे कि सोलन डिपो में कंडक्टर के लगभग 146 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 120 ही कंडक्टर तैनात हैं। सोलन डिपो की 95 रूटों पर बसें दौड़ाई जा रही हैं, लेकिन इनमें से इन दिनों कई रूट स्टाफ की कमी से नहीं चल रहे।
सोलन से प्रदीप के साथ आदित्य सोफत


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App