एटीएम चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

By: Feb 26th, 2020 12:02 am

साहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया की शाखा से 40 लाख रुपए से भारी मशीन उखाड़ ले गए थे बदमाश

अंबाला – कुछ  दिन पहले अज्ञात चोरों द्वारा बैंक का एटीएम उखाड़ने का मामला आया था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी, परंतु पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण पांच आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 21-22 फरवरी की रात्रि थाना साहा क्षेत्र शहजादपुर रोड साहा पर स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात आरोपी उखाड़ कर ले गए थे जिसमें लगभग 19 लाख 40 हजार रुपए की राशि थी। इस मामले में निरीक्षक सीआईए-2 अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्नी खुराना निवासी लायलपुर कालोनी-बस्ती नजदीक शिव मंदिर गुरुद्वारा कुरूक्षेत्र बिट्टु पंचाल निवासी गांव बिघाना थाना अलेवा जिला जींद, हिमांशु निवासी खेड़ी मार्कंडा सरस्वती कालोनी कुरूक्षेत्र, रमन ठाकुर निवासी कीर्तनगर नजदीक मोहन नगर लालद्वारा मंदिर कुरूक्षेत्र व अमन कथूरिया निवासी नजदीक सिंधी स्वीट हाऊस रानीमाँ अस्पताल भगवान नगर कालोनी कुरूक्षेत्र को जिला कुरूक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अंबाला अभिषेक जोरवाल ने पुलिस अधीक्षक अंबाला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अमित ने थाना साहा में शिकातय दर्ज करवाई थी कि 21, 22 फरवरी की रात्रि थाना साहा क्षेत्र शहजादपुर रोड साहा पर स्थित सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात आरोपी उखाड़ कर ले गए हैं ,जिसमें लगभग 19 लाख 40 हजार की राशि थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जिम्मेदारी निरीक्षक सीआईए-2 अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल को सौंपी गई थी। इस मामले में निरीक्षक सीआईए-2 अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सन्नी खुराना निवासी लायलपुर कालोनी-बस्ती नजदीक शिव मंदिर, गुरूद्वारा कुरूक्षेत्र से 65 हजार रुपए, बिट्टु पंचाल निवासी गांव बिघाना थाना अलेवा जिला जींद से चार लाख रुपए, हिमांशु निवासी खेड़ी मार्कंडा सरस्वती कालोनी कुरूक्षेत्र से 70 हजार, रमन ठाकुर निवासी कीर्तनगर नजदीक मोहन नगर लालद्वारा मंदिर कुरूक्षेत्र से 62 हजार व अमन कथूरिया निवासी नजदीक सिंधी स्वीट हाऊस रानीमाँ अस्पताल भगवान नगर कालोनी कुरूक्षेत्र से 80 हजार बरामद किए गए, जिनसे कुल छह लाख 77 हजार की राशि बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App