एड एक्सपो 2020 की शुरुआत कल

देश-विदेश के 100 से भी अधिक एजुकेशनल संस्थाएं लेंगी हिस्सा

चंडीगढ़ – उत्तरी भारत की सबसे बड़ी एज्यूकेशनल एग्जीबिशन (एड एक्सपो 2020) का आयोजन अगामी सात और आठ फरवरी को सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे करेंगें। आयोजक दी ट्रेड फेयर कंपनी के दीशांत गर्ग और गौरव सचदेवा ने बताया कि इस प्रदशर्नी में देश और विदेश की एक सौ से भी अधिक हायर ऐज्यूकेशनल संस्थाएं भाग लेकर स्थानीय विद्यार्थियों को ओर बेहतर शिक्षा के विकल्पों से अवगत करवाएंगी। प्रदशर्नी में कई कॉलेज और युनिवर्सिटियों को प्री एडमिशंस का भी प्लेटफार्म प्राप्त होगा। देश और विदेशों के एज्यूकेशनल संस्थाओं के प्रतिनिधि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से सीधा संपर्क साध कर उनकी शंकाओं का निवारण प्रदान करेंगीं। एग्जीबिशन में प्रवेश निशुल्क है और विद्यार्थी यहां कैरियर संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।