एनआईटी में पानी के लिए हाय-तौबा

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

दो दिन से आपूर्ति न होने पर होस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी दिक्कतें, टैंकरों से की जा रही पेयजल आपूर्ति

हमीरपुर –हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय स्तर के प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)में एक बार फिर पानी के लिए हाय-तौबा मची रही। आलम यह था कि इनते बढ़े स्तर के इस शिक्षण संस्थान में करीब दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षा ग्रहण करने के यहां आकर होस्टलों में रहने वाले स्टूडेंट्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उधर, शिक्षण संस्थान की ओर से कहा जा रहा है कि टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं, यहां होस्टलों में रहने वाले बच्चों के परिजनों में इस बात को लेकर रोष है कि एनआईटी उनसे किस बात की फीस लेता है जो उनके बच्चों को पानी तक उपलब्ध नहीं करवा सकता। उधर, आईपीएच महकमे की मानें तो चरमराई विद्युत व्यवस्था के कारण पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी। बता दें कि एनआईटी हमीरपुर में पानी की आपूर्ति के लिए 20 लाख लीटर क्षमता वाले पेयजल टैंक की व्यवस्था की गई है यहां के लिए रोजाना डलवाणा और लाैंगणी पेयजल स्कीम से करीब आठ लाख लीटर पानी सप्लाई होता है। जानकारी के मुताबिक एनआईटी हमीरपुर में दो दिन से पानी की आपूर्ति ठप रही। ऐसे में यहां होस्टलों में रहने वाले करीब तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विदित रहे कि एनआईटी में हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 3500 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से तीन हजार से अधिक यहां बनाए गए 13 होस्टलों में रहते हैं। यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स के परिजनों ने ‘दिव्य हिमाचल’ से दूरभाष पर इस बात को लेकर रोष जताया कि इतने बढ़े राष्ट्रीय संस्थान में आज तक ऐसी व्यवस्था नहीं की जा सकती कि पानी जैसी मूल सुविधा से बच्चों को परेशान न होना पड़े। उधर, गर्ल्स होस्टल की एक वार्डन ने दूरभाष पर बताया कि सप्लाई ठप रहने के कारण टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App