एनटीएसई परीक्षा में छाए रेजोनेंस के विद्यार्थी

By: Feb 26th, 2020 12:06 am

कोटा – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा एनटीएसई परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम 25 फरवरी मंगलवार को घोषित किया गया। इस घोषित परिणामों में राजस्थान राज्य से कुल 513 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ है, जिनमें से 117 विद्यार्थियों रेजोनेंस के हैं। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी व उन्हें अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दी।   परीक्षा की कट ऑफ इस प्रकार है सामान्य श्रेणी 180, अन्य पिछड़ा वर्ग की 162, अनुसूचित जाति-142, अनूसूचितजनजाति-149, ईडब्ल्यूएस-128 एवं पीएच-74 है। कोटा जिले से कुल 213 विद्यार्थी चयनित हुए हैं, जिनमें से 79 विद्यार्थी रेजोनेंस के नियमित विद्यार्थी हैं। वहीं उदयपुर जिले से कुल 33 विद्यार्थी चयनित हुए हैं, जिनमें से 17 विद्यार्थी रेजोनेंस के नियमित विद्यार्थी हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में विद्यार्थी आर्य चंपरामणि ने राज्य स्तर पर प्रथम एवं सामान्य श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त किया है एवं ईडब्ल्यू श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम एवं सामान्य श्रेणी में तेरहवां स्थान भी रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है। द्वितीय चरण की परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी चयनित विद्यार्थी भाग लेंगे। रेजोनेंस के पीसीसीपी विभाग में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। एनटीएसई की द्वितीय चरण की तैयारी के लिए भी विशेष कार्यशाला 25 मार्च से पांच अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App