एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल

By: Feb 18th, 2020 12:22 am

अंब –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अंब ने महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंब में प्रदेश स्तर में शिक्षा से संबंधित व महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल कर दी है। विद्यार्थी परिषद इकाई अंब के कार्यकर्ताओं की यह भूख हड़ताल 24 घंटे चलेगी। भूख हड़ताल सोमवार को 12 बजे से लेकर मंगलवार 12 बजे तक चलेगी। कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए व सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि जल्द वह विद्यार्थी परिषद की मांगों को नहीं मानती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद 2014 से मांग कर रही है कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए और भाजपा सरकार ने चुनावों के समय अपने घोषणापत्र में कहा था कि छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाएंगे, परंतु आज सरकार को 2 साल पूर्ण होने को हो गए। अभी तक सरकार ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया है। मुख्यमंत्री व विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए, परंतु उनका इस और कुछ भी रवैया देखने को नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ बात करते हैं तो प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, खुद तो मुख्यमंत्री हवाई यात्रा करते हैं जब तक वह धरातल पर नहीं उतरेंगे तब तक उनको पता ही नहीं चलेगा। सीयू का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। महाविद्यालय की कुछ स्थानीय मांगे हैं। जैसे दो वर्षों से लगातार विद्यार्थी परिषद मांग कर रही है कि महाविद्यालय अंब का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर है तो महाविद्यालय में महाराणा प्रताप की मूर्ति बनाई जाए। महाविद्यालय में एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री एमए इकोनॉमिक्स, की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाए।  इस मौके पर इकाई अध्यक्ष अंब व जिला संयोजक ऊना गौरव, इकाई उपाध्यक्ष  समीर, लखन, विशाल,व अभिषेक, दीपक, वरुण, तहसील संयोजक सचिन, नेहा, मोनिका, नंदिनी, रजत, ईशा, गौरव, अरविंद, रजत मोहित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App