एबीवीपी ने कालेज गेट पर जड़ा ताला

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

मंडी में क्लस्टर विवि की मांग को लेकर एबीवीपी का गुस्सा परवान, नारे लगाए

मंडी – मंडी कालेज में गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए कालेज गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी को देखते हुए कालेज प्राचार्य रमेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान क्लस्टर विवि में भवन न बनने व कक्षाएं शुरू न होने पर छात्र नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कालेज के ैक्लस्टर विवि के वाइस चांसलर के पीए से छात्रों ने मुलाकात की। इस पर उन्होंने छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर छात्रों ने तकरीबन 12.30 बजे कालेज गेट पर लगे ताले को खोला। कार्यकर्ताओं ने यह भी चेताया कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी अपने आंदोलन को और उग्र करेगी। बता दें कि एबीवीपी द्वारा लंबे अरसे से क्लस्टर विवि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस पर एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष गौरव अत्री ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कई बार क्लस्टर विवि के संदर्भ में  ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। छात्रों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किए गए हैं। इस दौरान एबीवीपी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App