एमसीएम वूमन कालेज में साइंस फेस्ट की धूम

By: Feb 20th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़विद्यार्थियों को विज्ञान के आविष्कारों से परिचित कराने एवं वैज्ञानिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन ने अपना वार्षिक साइंस फेस्ट आयोजित किया। डिपार्टमेंट ऑफ़  साइंस एंड टेक्नोलॉजी एन्ड रीन्यूएबल एनर्जी, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित इस फेस्ट में इस वर्ष का थीम इमर्जिंग ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी था। फेस्ट में विभिन्न संस्थानों के लगभग 240 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फेस्ट के उद्घाटन सत्र में नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, मोहाली के निदेशक प्रो. एचएन घोष बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे एवं समापन समारोह में मुख्यातिथि डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यूक्लियर मेडिसिन्स, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के प्रो बलजिंदर सिंह थे। डा. उपेंद्रजीत सिंह गिल, सहायक निदेशक मलेरिया, नेशनल वेक्टर बोन डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम एवं स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर, इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोग्राम, चंडीगढ़ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशोभित थे। नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजीरू एन ओवरव्यू शीर्षक के अपने अत्यंत व्यावहारिक व्याख्यान में प्रो एच एन घोष ने कॉलेज के नवोदित वैज्ञानिकों को नैनो साइंस और इसके तकनीकी अनुप्रयोगों के बारे में बताया जिसमें बायोइमेजिंग, इलेक्ट्रॉनिक्सए टेक्सटाइल्स, मेडिसिन्स इत्यादि शामिल हैं। नए उभरते खतरे नॉवेल कोरोनावायरस के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के लिए डॉ उपेंद्रजीत सिंह गिल ने चीन में इसके प्रकोप के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया और इस घातक बीमारी के नैदानिक सिंड्रोम और इसके एहतियाती उपायों को रेखांकित किया। कालेज की प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने कहा कि साइंस फेस्ट वैज्ञानिकों के शानदार योगदान का जश्न मनाने और नवोदित वैज्ञानिकों को अपने विचारों और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App