एरियर-पेंशन नहीं, तो प्रदर्शन

By: Feb 18th, 2020 12:30 am

धर्मशाला – अगर हिमुडा प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन की अदायगी 25 फरवरी तक ऐरियर सहित नहीं की गई, तो हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण हिमुडा कर्मचारी महासंघ सेवानिवृत्त तथा कार्यरत कर्मचारियों के साथ हिमुडा मुख्यालय शिमला का घेराव करेगा। साथ ही उग्र धरना-प्रदर्शन भी किए जाने की चेतावनी दी है। हिमुडा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा तथा कोषाध्यक्ष माधो राम चौहान ने कहा कि हिमुडा प्रशासन द्वारा वर्ष 2017 में कर्मचारी महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में यह निर्णय लिया था कि हिमुडा से पहली, अपै्रल, 2014 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को हिमुडा द्वारा प्रोविजनल पेंशन की अदायगी की जाएगी। जब तक कि हिमुडा द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के विरुद्ध चल रहे कोर्ट केस का निर्णय नहीं हो जाता तथा हिमुडा से पहली, अपै्रल, 2014 के बाद सेवानिवुत्त होने वाले कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन देने के निर्णय को हिमुडा के निदेशक मंडल द्वारा अपनी संस्तुति प्रदान की गई है। इसके बावजूद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को हिमुडा प्रशासन द्वारा पेंशन की अदायगी समय पर नहीं की जा रही है। जो कर्मचारी 4/2019 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें अभी तक पेंशन की अदायगी नहीं की गई है। वहीं जनवरी, 2020 माह की पेंशन की अदायगी अभी तक नहीं की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि हिमुडा प्रशासन को एक नोटिस देकर यह आग्रह किया गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोविजनल पेंशन की अदायगी 25 फरवरी से पूर्व की जाए, अन्यथा शिमला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी हिमुडा प्रशासन पर होगी। हिमुडा प्रशासन को कर्मचारियों की मांगों से सम्बंधित 15 सूत्रीय मांग-पत्र सौंप कर यह आग्रह किया गया था कि हिमुडा कर्मचारी महांसंघ को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाए, ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का वार्ता के माध्यम से समाधान हो सके, लेकिन अभी तक कर्मचारी महांसंघ को वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App