एसजेवीएन ने अरुणाचल में मांगे प्रोजेक्ट

By: Feb 24th, 2020 12:06 am

अध्यक्ष का प्रदेश के डिप्टी सीएम से मंथन, हिमाचल में सफलताओं का जिक्र

शिमला – सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाउना मीन से नई दिल्ली स्थित अरुणाचल प्रदेश भवन में भेंट की। श्री शर्मा ने जल विद्युत के त्वरित विकास के जरिए अरुणाचल प्रदेश की समृद्धि विषय पर सफल सेमिनार आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी व अगले 10-15 वर्षों में राज्य में मौजूद लगभग 1500 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं के दोहन में रुचि जाहिर की, जिसके लिए एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी राज्य के संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क में है। नंद लाल शर्मा ने उल्लेख किया कि एसजेवीएन के पास हिमाचल प्रदेश में विषम भूगर्भीय परिस्थितियों में सतलुज नदी बेसिन में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन तथा 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन जैसी बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं का सफल निर्माण करने का वृहद तकनीकी अनुभव है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि एकीकृत नदी बेसिन नीति जलविद्युत संभाव्यता के दोहन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है, जिसके तहत परियोजनाओं की व्यवहार्यता का एक साथ अध्ययन किया जा सकता है और निर्माण हेतु उपयुक्त परियेजनाओं पर विचार किया जा सकता है । इसी तर्ज पर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि 7000 मेगावाट से अधिक की जलविद्युत संभाव्यता के अध्ययन और दोहन के लिए एसजेवीएन को अरुणाचल प्रदेश का समस्त लोहित बेसिन पर बूम आधार पर आबंटित किया जाए। एसजेवीएन की क्षमता विशेषज्ञता के परिप्रेक्ष में कंपनी का यह भी इरादा है कि अरुणाचल प्रदेश में सुबनसरी, दिबंग, सैंग इत्यादि जैसे अन्य नदी बेसिनों में ज्यादा संभावित परियेजनाओं का मिलजुल कर पता लगाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App