एसडीएम ने टाइलें हटाने के दिए निर्देश

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

चिंतपूर्णी – चिंतपूर्णी एसडीएम तारूल रविश ने एडीबी कांप्लेक्स के साथ बने होटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को उचित निर्देश भी दिए। गुरुवार को एसडीएम अंब एस तारुल रविश ने दोपहर बाद चिंतपूर्णी का दौरा किया। इसमें सबसे पहले वह एडीबी के कांप्लेक्स के साथ बन रहे होटल का निरीक्षण किया। यह होटल बन कर तैयार हो चुका है। हालांकि यह होटल टूरिज्म प्रोेजेक्ट यूनिट की देखरेख में बन कर तैयार काफी समय पहले तैयार हो चुका है, लेकिन मंदिर प्रशासन इसका हैंड ओवर काफी समय से टाल रहा है। जबकि इस होटल के निर्माण पर 8.5 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। एसडीएम अंब ने होटल निरीक्षण करने के पश्चात इसमें पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीबी कांप्लेक्स में पहुंचने पर उन्होंने एडीबी कांप्लेक्स के ऊपर लगी हुई टाइलों को हटाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांप्लेक्स की दीवार की टाइलें गिर रही हैं जो कि खतरे से खाली नहीं है। इसलिए इन्हें हटाया जाना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर पीआईयू धर्मेंद्र सिंह,नवनीत भारद्वाज, जेई क्लाइंट मंदिर के एसडीओ आरके जसवाल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App