एसपी के निशाने पर ड्रग माफिया

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

बढ़ते साइबर क्राइम पर होगा काम, इलेक्ट्रानिक एविडेंस पर फोकस

धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश सहित जिला कांगड़ा के ड्रग माफिया के बड़े मास्टरमांइड पर कार्रवाई करने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। वहीं , लगातार बढ़ते साइबर क्राइम पर भी पुलिस अधिकारियों को प्रभावी तरीके से काम करने के निर्देश एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने जारी कर दिए हैं। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पर अधिक फोक्स करने की बात कही गई है, जिससे की सांइटिफिक तरीके से मामलों को जल्द सुलझाया जा सकें। वहीं, जिला कांगड़ा के मुख्य शहरों में सीसीटीवी व स्मार्ट पोल लगाने की भी तैयारी कर ली गई है।  जिला कांगड़ा की मासिक क्राइम बैठक एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें लंबित मामलों को लेकर एसएचओ की क्लास लगी है। पुलिस कप्तान ने मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। वहीं, नशे से जुड़े हुए बड़े मास्टरमाइंड आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को जारी किए गए हैं। साथ ही माफिया के चंगुल में फंसे हुए आरोपियों को सुधारने के लिए रिएडिक्शन ले जाकर सुधारने के प्रयास भी किए जाएंगे। पर्यटन सीजन के चलते शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसी तरह धर्मशाला शहर में स्थापित किए गए स्मार्ट पोल की तर्ज पर अन्य शहरों में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उधर, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि ड्रग माफिया पर अब कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  

मैच की सुरक्षा जांची

12 मार्च को भारत-साऊथ अफ्रीका मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। इसके तहत जिला कांगड़ा सहित धर्मशाला में विशेष बंदोवस्त किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App