एसवीएम धर्मपुर के छात्रों ने कालेज ग्राउंड में मचाई धूम

धर्मपुर –एसवीएम स्कूल धर्मपुर का वार्षिक वितरण समारोह कालेज ग्राउंड धर्मपुर में धूमधाम से मनाया गया, जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रांत संघचालक सेवानिवृत्त कर्नल रूप चंद ने किया। वहीं, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर ने शिरकत की कर्नल रूप चंद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कर आगे बढ़ना चाहिए तथा अनुशासन में रहकर नशों से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रोग्राम से प्रभावित होकर 5100 की राशि स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा ठाकुर को भेंट की। रजत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में इस प्रकार के समारोह आयोजित करना अपनी संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने में मददगार होता है और ऐसे कार्यक्रमों से मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने स्कूल के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 10000 की राशि नकद भेंट की। वहीं, रजनी हाजिरी व विपिन हाजिरी में भी अपनी ओर से 5100 की राशि स्कूल के प्रधानाचार्य को भेंट की।वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद पालसरा, उपाध्यक्ष रजनी हाजिरी समिति का अन्य सदस्य विपिन हाजिरी ओमकार सहित बच्चों के अभिभावक व धर्मपुर बाजार गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।