ओवरलोड टिप्पर की ब्रेक फेल, हलक में जान

By: Feb 23rd, 2020 12:21 am

टाहलीवाल – टाहलीवाल में एक ओवरलोडेड टिप्पर की ब्रेक फेल हो जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसा उस समय हुआ जब पुलिस ने पोलियां बीत में तीन टिप्परों को ओवरलोडिंग करने पर पकड़ा। पुलिस उक्त टिप्परों का कंडा करवाने के लिए ले जा रही थी तो टाहलीवाल में अचानक एक टिप्पर की ब्रेक फेल हो गई। उस समय टिप्पर में पुलिस जवान भी बैठा था, तो उसने इसकी जानकारी पीछे अन्य वाहन में आ रहे पुलिस जवानों को दी। तदोपरांत जवानों ने पत्थर सहित अन्य सामान से टिप्पर को रोकने की कोशिश की, लेकिन टिप्पर नहीं रुका। इसके बाद टाहलीवाल में एक निजी होटल के समीप चालक द्वारा सूझबुझ दिखाते हुए हैंड बे्रक लगाई, इसके बाद जाकर टिप्पर रुका। ब्रेक फेल होने के बाद टिप्पर करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा। घटना शाम करीब साढे़ चार बजे के करीब हुई। उस समय सड़क पर स्कूली बच्चे भी जा रहे थे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उक्त घटना क्षेत्र में दहशह का माहौल बन गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी उक्त सड़क पर ब्रेक फेल होने के कई मामले घटित हो चुके हैं। इनमें करीब आधा दर्जन लोग मौत का ग्रास बन चुके है। वहीं, कई दुकानें व वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस संबंध में खनन अधिकारी परमजीत ने बताया कि टीम मौके पर भेजी गई है। यहां से गीला रेता भरा गया है, उस व्यक्ति को भी नोटिस जारी किया जाएगा। उधर, डीएसपी हरोली अनिल मैहता ने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App