कंचन मिस, देवांशु चुने मिस्टर फेयरवेल

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

नालागढ़ – गीतांजलि स्मार्ट स्कूल नालागढ़ में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें उन्हें विभिन्न टाइटलों से भी नवाजा गया। समारोह में मिस्टर फेयरवेल का खिताब देवांशु के नाम रहा, जबकि कंचन को मिस फेयरवेल से नवाजा गया। मिस्टर पर्सनेलिटी अमनप्रीत बने, जबकि छात्रा वर्ग में शिवा को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। मिस फेयरवेल व मिस पर्सनेलिटी को क्राउन से नवाजा गया, जबकि मिस्टर फेयरवेल व पर्सनेलिटी को बैल्ट व बैच लगाकर नवाजा गया। समारोह की मुख्यातिथि स्कूल की प्रिंसीपल गीतांजलि सचदेवा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। प्रिंसीपल गीतांजलि सचदेवा ने कहा कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी जिस भी स्ट्रीम में आगे जाएं, वह उन्नति व प्रगति की ओर कदम बढ़ाए और स्कूल में प्रदान की गई शिक्षा सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियों को वह हमेशा स्मरण रखे। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के मूल्य को पहचानने के लिए भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन लाए और अनुशासन के साथ आगे बढ़े तो कामयाबी उनके कदम चूमेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App