कंडाघाट में एमबीडी ने नवाजे वितरक

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

क्लब महिंद्रा रिजार्ट्स में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बेहतरीन काम पर किए सम्मानित

कंडाघाट –शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाशन व प्रिंट के रूप में भूमिका निभा रहे एमबीडी ग्रुप ने रविवार को क्लब महिंद्रा कंडाघाट रिजॉर्ट्स में पुस्तक वितरकों तथा विक्रेताओं के साथ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह  का शुभांरभ एमबीडी  ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं नेशनल सेल्ज हैड बलवंत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।  इस अवसर पर एमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशक मोनिका मल्होत्रा कंधारी व एमबीडी ग्रुप के जनरल मैनेजर जवाहर लाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच सचालन असीम मिश्रा द्वारा किया गया। इस समारोह में शिमला, रामपुर बुशहर, सोलन और सिरमौर के एमबीडी पुस्तक वितरकों तथा विक्रेताओं ने भाग लिया। इस कर्यक्रम के दौरान प्री-प्राइमरी पुस्तकें, जोकि तीन वर्ष से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निर्मित की गई हैं प्रस्तुत की गई। ये पुस्तकें लोकप्रिय डिजनी ओर पिक्सर की कहानियां मिकी एंड फ्रेंड्स, प्रिंसेस दि लायन किंग, फ्रोजन, कार्स, टॉय स्टोरी क्रेचाइज और बहुत सी खूबियां के साथ प्रस्तुत की गई। इस समारोह के दौरान कार्यक्रम में विक्रेताओं की समस्याओं का निदान और उनके विचारों पर अमल किया गया। समारोह के दौरान नेशनल सेल्ज हैड बलबंत शर्मा ने वितरकों के समक्ष कंपनी की नई-नई स्कीमों का आगाज किया तथा वितरकों को इन स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में आए वितरकों को उनके बढि़या काम के लिए सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी और अधिक बढि़या कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। एमबीडी ग्रुप के जनरल मैनेजर जवाहर लाल शर्मा ने अपने स्वर्गीत भाषण में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में उनका ग्रुप सीबीएसई तथा सभी स्टेट बोर्डों के सभी विषयों में नए से नए टाइटल लांच करेगा । उन्होंने सभी वितरकों से आग्रह किया कि जैसे सभी कई वर्षों से अपना सहयोग एमबीडी ग्रुप के साथ कर रहे हैं व आगे भी वह ऐसा ही सहयोग करें। समारोह के अंत में गुरदेव परमार मैनेजेर ने आए हुए सभी अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने पर आभार जताया। इस अवसर पर शिमला ब्रांच मैनेजर संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। एमबीडी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं नेशनल सेल्ज हैड बलवंत शर्मा ने कहा कि एमबीडी ग्रुप शिक्षा जगत में क्रांति बनकर उभर रही है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक विज्ञान, कला, साहित्य, गणित, तकनीकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के मार्ग में एमबीडी ग्रुप मील का पत्थर प्रमाणित हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App