कचरा उठाने के नहीं देंगे 30 रुपए

By: Feb 25th, 2020 12:15 am

बैठक के दौरान वार्ड नंबर चार के बाशिंदों ने किया पैसे देने से मना

गगरेट –नगर पंचायत गगरेट द्वारा घर द्वार से कचरा उठाने की शुरू की गई योजना पर नगरवासियों ने ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। रविवार को नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर चार के बाशिंदों ने घर द्वार से कचरा उठाने की शुरू की गई योजना को लेकर एक बैठक का आयोजन कर कचरा उठाने की एवं में नगर पंचायत द्वारा वसूले जा रहे तीस रुपए प्रति माह का शुल्क अदा करने से साफ इनकार कर दिया। वार्ड नंबर चार के वाशिंदों ने कहा कि कचरा उठाने के लिए शुल्क देना जजिया कर वसूलने जैसा ही है इसलिए वे कचरा उठाने का कोई शुल्क अदा नहीं करेंगे। रविवार को वार्ड नंबर चार में आयोजित इस बैठक में अनिल ठाकुर, संजीव कुमार, करनैल सिंह, नरेश कुमार विधि चंद, प्रकाश चंद, देवराज, उषा देवी, पिंकी, बीना कुमारी, सलोचना देवी, नीलम कुमारी व निर्मला देवी सहित मौजूद कई लोगों ने एक स्वर में कहा कि नगर पंचायत द्वारा हाउस टैक्स पहले ही वसूल किया जाता है। ऐसे में घर द्वार से कचरा उठाने पर लिया जाने वाला शुल्क तर्कसंगत ही नहीं है। दरअसल तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के तहत नगर पंचायत द्वारा कस्बे में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने की योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर तरल व ठोस कचरा अलग-अलग एकत्रित करते हैं। इसकी एवज में नगर पंचायत द्वारा तीस रुपए प्रति माह के हिसाब से शुल्क नगर पंचायत में आने वाले प्रत्येक घर से एकत्रित किया जाता है। इसी के विरोध में नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के बाशिंदे उतर आए हैं। लोगों का तर्क है कि नगर पंचायत के पास अभी तक कूड़ा सयंत्र तक नहीं है। ऐसे में नगर पंचायत लोगों के घरों से एकत्रित किए जाने वाले कचरे को खुले में ही फेंक रही है। इससे पहले भी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी सफाई करते थे और डस्टबिन से कूड़ा एकत्रित करके ले जाते थे। ऐसे में तीस रुपउ प्रति माह वसूलने तर्कसंगत ही नहीं है। बैठक में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोतू भी बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को नगर पंचायत की बैठक में नगर पंचायत प्रशासन को अवगत करवा दिया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App