कपड़े की दुकान में आग,10 लाख का नुकसान

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

दाड़लाघाट –दाड़लाघाट मेन चौक के पास कपड़े की दुकान में शनिवार रात्रि आग भड़क उठी। आग लगने से दुकान मालिक का लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट स्थित मेन चौक पर कपड़े की दुकान में रखा कपड़ा जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक चमन शेख ने बताया कि देर रात चौक से गुजर रही एक सरकारी बस में मौजूदा लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं की तरफ पड़ी तो उन्होंने वहां बस रुकवा कर हल्ला किया। आवाज सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना के बारे में फायर ब्रिगेड अंबुजा व अर्की दोनों जगह इस सारे मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। रात को मौके पर पहुंचे पुलिस थाना दाड़लाघाट के एसएचओ मोती सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। जबकि एसडीएम अर्की को आग लगने के बारे में रात को ही अवगत करवा दिया गया था। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से रखा कपड़ा और हैंडलूम का माल जलकर राख हो गया हैं। रविवार को हलका के पटवारी ने नुकसान का जायजा लिया व मौके पर पहुंच स्थिति का आंकलन किया। दुकान के मालिक ने आशंका जताई कि यह आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। दुकानदार मालिक चमन शेख ने बताया कि रात को करीब 12:30 बजे आग लगने का पता लगा लेकिन जब तक वे पहुंचे तो दुकान पूरी जल चुकी थी। चमन ने बताया कि आग लगने की इस घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App