कपिल मिश्रा बोले- जिसके छत से पेट्रोल बम मिला उससे कोई सवाल नहीं, मुझे आतंकी कहा जा रहा

By: Feb 27th, 2020 7:27 pm

नई दिल्ली – उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे विलेन कहा जा रहा है लेकिन जो लोग देश को बांटने की बात कर रहे हैं या फिर जिनके छत से पेट्रोल बम मिले हैं उनसे कोई सवाल नहीं किया जा रहा है। मैंने सिर्फ सड़क खाली करने की बात कही तो मुझे आतंकी कहा जा रहा है।

उठ रहे सवालों पर कपिल मिश्रा ने दी सफाई
कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ताहिर हुसैन के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे। मेरे बयान में कुछ भड़काऊ नहीं था, उसमें हिंसा की कोई बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा बंद होनी चाहिए। जिसके घर से हिंसा हो रही है, उनसे सवाल पूछने की जगह, रास्ता खोलने का निवेदन करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App