कब आएगी नई एमआरआई मशीन

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

शिमला  – आखिर आईजीएमसी में नई एमआरआई मशीन कब आएगी? अब यह  सवाल मरीज़ों द्वारा प्रदेश सरकार को पूछा जा रहा है। अब मशीन को लेकर यह भी एक नया सच सामने आया है कि जिस मशीन का अपना जीवन ही समाप्त हो गया हो वह मशीन मरीज़ों को कैसे जीवनदान देने के काम आ सकती है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का दर्जा लिए बैठे आईजीमएसी में आजकल एमआरआई मशीन कई बार खराब हो चुकी है। चौकाने वाला खुलासा तो यह है कि जिस मशीन का लाइफ पीरीयड ही सामाप्त हो गया है वह मशीन मरीज़ों का टेस्ट कैसे कर पाएगी। अब कई बार यह बात भी सामने आ गई है कि मशीन खरीदी जाएगी, लेकिन आखिर कब यह मशीन अस्पताल में आएगी इसका इंतजार अब पल-पल किया जा रहा है। इस मशीन को आईजीएमसी में लगे हुए लगभग पंद्रह वर्ष हो गए हैं, लेकिन इस मशीन का लाइफ पीरीयड पांच वर्ष पहले ही समाप्त हो गया है। अब बार- बार यह मशीन खराब हो रही है। इसकी मरम्मत के लिए लाखों का खर्चा आ रहा है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी बात सामने आई है कि प्रदेश के इस बड़े अस्पताल में मात्र एक ही एमआरआई है, जिससे प्रति मरीज को एक माह की लंबित अविध टेस्ट  करवाने के  लिए समय अवधि दी जा रही है। इस ओर तो मरीज़ भी सवाल उठाने लगे हैं कि इतने बड़े अस्पताल में मात्र एक ही मशीन लगी है बल्कि यहां पर दो मशीनें स्थापति होनी चाहिएं। एमआरआई मशीन एक ऐसी अहम मशीन है, जिसमें कैंसर, ऑरथो और न्यूरो के मरीज़ों के  टेस्ट किए जाते हैं। अब इस बूढ़ी मशीन से इन गंभीर रोगियों की जांच भी कैसे की जा सकती है। फिलहाल मरीज़ों का यह कहना है कि राज्य में जब प्रदेश भर से मरीज़ आईजीएमसी इलाज करवाने आते हैं तो यहां एमआरआई की मशीनों की संख्या को क्यों नहीं बढ़ाया जाता है? देखा जा रहा है कि निम्न तबके के मरीज़ों को आईजीएमसी में ही मशीन के  ठीक होने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उच्च वर्ग के लोग तो निजी क्षेत्र में चले जाते हैं, लेकिन गरीब लोगों का इलाज आईजीएमसी में समय पर नहीं हो पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App