करण जौहर-एकता कपूर के यहां छापा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बालीवुड के कुछ प्रोडक्शन हाउस पर ‘एक्स्ट्रा’ के तौर पर मामूली भूमिकाएं करने वालों को दिए जाने वाले भुगतान से कम टैक्स काटे जाने के शक में छापा मारा है। इनमें करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स शामिल हैं। फिल्म निर्माता दशकों से एक्स्ट्रा एक्टर्स को भुगतान करने से पहले दो पर्सेंट टैक्स या टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (टीडीएस) काट रहे हैं। बड़े पर्दे के लिए भव्य फिल्में बनाने वाले ये प्रोडक्शन हाउस अभी तक एक्स्ट्रा को अनस्किल्ड कर्मी मानते हैं। हालांकि, टैक्स अधिकारियों का कहना है कि एक्स्ट्रा के स्क्रीन पर कम अवधि के लिए दिखने के बावजूद ये स्किल्ड कर्मी होते हैं और इनके लिए 10 पर्सेंट का टीडीएस काटा जाना चाहिए। एक वरिष्ठ टैक्स अधिकारी ने कुछ प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारने की पुष्टि की, लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये छापे रेवेन्यू का टारगेट पूरा करने के लिए सरकार की ओर से टैक्स अधिकारियों पर दबाव के संकेत हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि छापा मारने की क्या जरूरत है। डिपार्टमेंट संबंधित पक्षों को अपने ऑफिस बुलाकर जांच कर सकता था। फिल्मों की शूटिंग के लिए जाने वाले इक्विपमेंट के किराए पर टीडीएस रेट को लेकर भी टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मतभेद हैं। इस बारे में बालाजी टेलीफिल्म्स के एग्जिक्यूटिव ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।