करियां में माताओं को दिए बच्चों की देखभाल के टिप्स

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

चंबा – जिला स्त्रोत समूह स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को करियां में आरंभ हुआ। इंक्रीमेट लर्निंग एप्रोच के मॉडयूल 16, 17 व 18 पर आधारित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने किया।इस दौरान राज्य स्त्रोत समूह शिमला से प्रशिक्षित ट्रेनर जगदीश राज राणा, राकेश कुमार, सीडीपीओ चुवाड़ी और विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने कंगारू मदर केयर द्वारा कमजोर शिशु की देखभाल, बीमार नवजात शिशु की पहचान तथा कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में जिले के सभी खंड समन्वयकों पोषण अभियान और सुपरवाइजरों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने विस्तार से बताया कि यह प्रशिक्षण जिला स्तर से आगे परियोजना स्तर पर जबकि आगामी माह में सेक्टर लेवल में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली मार्च को जिला चंबा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृ शिशु बैठक के कार्यक्रम का थीम सही पोषण, देश रोशन निर्धारित किया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी गर्भवती महिला लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवं पोषाहार, मां के दूध के साथ-साथ अतिरिक्त पोषाहार, बच्चों की वृद्धि का आकलन और व्यक्तिगत सफाई जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App