कर्मचारियों की हड़ताल, एटीएम खाली

By: Feb 1st, 2020 12:16 am

सुंदरनगर –यूनाइटेड फोरम ऑफ  बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को सुंदरनगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सरकारी उपक्रमों के बैंकों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्ण हड़ताल रखी। इस मौके पर बीएसएल कालोनी स्थित स्टेट बैंक के बाहर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। बैंक कर्मियों की मांग है कि उनके वेतन में वृद्धि, सप्ताह में पांच दिवसीय कार्य दिवस व पेंशन प्रमुख रूप से शामिल है। यूनियन की स्थानीय इकाई के संयोजक विक्रम सिंह ने कहा कि  अभी बैंक कर्मचारी और अधिकारी 31 जनवरी और पहली फरवरी को ही दो दिवसीय हड़़ताल कर रहे हैं। अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को न माना तो 11 व 13 मार्च तक भी वे हड़ताल पर रहेंगे। उसके उपरांत पहली अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। उधर, बैंकों में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक ग्राहकों को धन निकासी करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अधिकतर एटीएम में कैश न होने के चलते भी वे परेशान रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App