कलसेहड़ा तक बनाएं फ्लाई ओवर

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

नंगल – नंगल में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के उदेश्य से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को बसदेहड़ा तक बनाने के मांग को लेकर हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह व जागरण मंच के अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। राकेश शर्मा पम्मी ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर अगर नंगल से अजौली मोड़ तक बनता है तो इससे हादसों का आंदेशा हमेशा बना रहेगा क्योंकि अजौली मोड़ रेल क्रासिंग फाटक के कुछ ही दूरी पर शिवालिक एवेन्यू फेस एक का चौराहा है, जिसे खूनी चौक से भी जाना जाता है और इसी चौराहे से लोग एनएफएल के विभिन्न सैक्टरों व मार्किटों को आते जाते हैं। यहां फ्लाई ओवर से उतरने वाले वाहनों की तेज रफतार के कारण हमेश हादसों का भय बना रहता है। उन्होंने हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के साथ मिलकर केंद्र्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर पूरे हालात की जानकारी उन्हें दी है।

राजनीति का श्रेय लेती है भाजपा

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब में 10 वर्षों तक अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार रही तब किसी ने उक्त निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब फ्लाई ओवर का निर्माण युद्व स्तर पर जारी है और जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र श्रेय लेने की ही राजनीति करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App