कल्याण बोर्ड की मीटिंग जल्द बुलाएं

By: Feb 19th, 2020 12:03 am

मंडी – प्रदेश भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संघ ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है। संघ की राज्य स्तरीय बैठक मंगलवार को केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी विक्रम सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान संघ के संयोजक भूप सिंह सकलानी सहित करीब 150 पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर भूप सिंह सकलानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक बोर्ड की पहली बैठक तक नहीं बुलाई गई है,। उन्होंने मांग उठाई कि कल्याण बोर्ड की पहली बैठक यथाशीघ्र बुलाई जाए। इसके अलावा मंडी जोन में मास्टर कैंटीन खोलने, सीजीएचएस के तहत मंडी के लिए स्वीकृत वेलनैस सेंटर को जल्द शुरू करवाने, केंद्रीय पुलिस कैंटीन (सीपीसी) सीएसडी की तर्ज पर मुहैया करवाने, हैल्थ रेट कार्ड की दरों में की गई वृद्धि वापस लेने, 7वें वेतन आयोग का लाभ मुहैया करवाने, मंडी, कांगड़ा व शिमला में सेना की तर्ज पर पेंशन अदालत का आयोजन करवाने, भूतपूर्व अर्द्धसैनिकों के निधन पर उनके परिजनों को वेलफेयर फंड से 10 हजार रुपए मुहैया करवाने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग उठाई। इस अवसर पर संघ संयोजक भूप सिंह सकलानी, लच्छू राम, तारा सिंह, परविंद्र गुलेरिया, संत राम, भाग सिंह, दीपक शर्मा व दुर्गादास सहित प्रदेशभर के भूतपूर्व अर्द्धसैनिक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App