कांगड़ा की 748 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान

धर्मशाला-प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति अभियान के तहत हर पंचायत में मैदान बनाए जा रहे हैं।  जिला में अब तक इस विशेष मुहिम के तहत 250  से अधिक ग्राउंड बनाए जा चुके हैं, जबकि इसी वित्त वर्ष में जिला भर की प्रत्येक पंचायत में खेल मैदानों का निर्माण कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला के तमाम उपमंडल व ब्लॉक अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों को काम दिया गया है। इस अनोखी मुहिम में न केवल मैदान बनाने बल्कि वहां खेल गतिविधियां शुरू करवाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी को फिट रखने और नशे से दूर करने की दिशा में सार्थक परिणाम आ सकें।  उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जिला की सभी 748 पंचायतों में खेल मैदान बनाने की नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत अभी तक करीब 250 से अधिक पंचायतों में खेल मैदान बनाए जा चुके हैं, जबकि मार्च माह के अंत तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। प्रजापति का कहना है कि जब तक युवा पीढ़ी को बेहतर मंच नहीं प्रदान किया जाएगा वह भटकते रहेंगे। उन्हें खेलों से जोड़ने और फिट रहने की इस मुहिम को फिलहाल खेल मैदान बनाने और उन्हें वहां तक पहुंचाना है। इसके बाद इसमें और भी कई पहलु जोड़े जाएंगे। जिससे भावी पीढ़ी को बचाया जा सके और उन्होंने समाज के सभी वर्गों से ऐसे आयोजनों और कार्यक्रमों में अपनी भागेदारी सुनिष्चत करने का आह्वान किया है।