कांगड़ा सेवियर्स ने लगाया रक्तदान शिविर

By: Feb 24th, 2020 12:18 am

गगल –विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गगल में रविवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य और पुलवामा के शहीदों की पावन स्मृति में कांगड़ा सेवियर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान रविंदर बावा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस रक्तदान शिविर में कांगड़ा सेवियर्स की तरफ से वीरेंद्र चौधरी ने भी भाग लिया। मुख्यातिथि का पंचायत प्रधान रविंद्र बावा और वरिंद्र चौधरी ने टोपी पहनाकर और फूल भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने रक्तदान शिविर का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। डाक्टर गौरव ने लोगों को बताया कि  लोगों द्वारा किए गए रक्तदान से कइयों को नई जिंदगी मिलती है उन्होंने बताया की 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर वेस्ट वॉरियर्स की एक टीम भी इस शिविर में मिताली के नेतृत्व में आई हुई थी। मिताली ने बताया कि उनकी यह संस्था कूड़े को ठिकाने लगाने और कूड़े-कचरे को किस तरह समाप्त करना है पर कार्य कर रही है और इसमें उनका बहुत से वालंटियर साथ दे रहे है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक से पंचायत प्रतिनिधियों ने गगल में हो रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई। इस पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लेते हुए गगल पुलिस को इसके विरुद्ध कड़े कदम उठाने को कहा और उनको इस बारे फटकार भी लगाई। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की। इस अवसर पर कांगड़ा फोर्टिज हास्पिटल से नर्स काजल धीमान जिन्होंने कुछ दिन पहले हिमाचल परिवहन निगम की बस जो टांडा जा रही थी के बस ड्राइवर को नई जिंदगी देने में सफल हुई थी। उन्हें भी गगल पंचायत ने विशेष अथिति के रूप में बुलाया था। उनको भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित करवाया गया। इस अवसर पर बहुत से रक्तदान करने वाले उपस्थित हुए और रक्तदान किया। इस अवसर पर पतंजलि से रजनेश शर्मा और इलाके के कई पंचायतों के प्रधान विभिन्न पंचायतों के सदस्यों और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App