काइस में आस संस्था की वर्कशॉप

By: Feb 24th, 2020 12:16 am

कुल्लू –राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय काईस में आस बाल केंद्र द्वारा दिव्यांगता विषय पर आधारित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान  श्रुति मोरे व रेखा निदेशक आस बाल विकास केंद्र कुल्लू ने कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा केंद्र विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए थैरेपी सेवाएं प्रदान करता है। जिसमें फिजियोथैरेपी ऑक्यूपेशनल थैरेपी,  स्पीच थैरेपी स्पेशल एजुकेशन एवं काउंसिलिंग दी जाती है, जो बच्चे स्वयं चल बैठ तथा बोल नहीं सकते, गर्दन नहीं टिका सकते, घरेलू काम स्वयं नहीं कर सकते हैं, उनका इलाज केंद्र में थैरेपी के माध्यम से किया जाता है। केंद्र द्वारा कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर उन्हें अलग-अलग दिव्यांगता पर आधारित गतिविधियां करवाई गईं, जिसका उद्देश्य उन्हें दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लेख राज ने केंद्र द्वारा दी  गई  सेवाओं की सराहना की व कार्यशाला के लिए बहुतकनीकी विद्यालय के चयन के लिए आभार जताया। इस अवसर पर आस बाल विकास केंद्र से कार्यक्रम प्रबंधक बीजू, विशेष शिक्षका कुंता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता धनेश्वरी ठाकुर व ऋषभ  व बहुतनिकी कालेज के सदस्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App