काजल के बयान पर भड़की जनता

By: Feb 19th, 2020 12:22 am

मांझी खड्ड तक एयरपोर्ट का विस्तार करने की बात पर आक्रोश

गगल-हवाई अड्डा गगल के विस्तारीकरण के विषय को लेकर मंगलवार को एक बैठक गगल में ओबीसी भाजपा राष्ट्रीय  -कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विभिन्न पंचायतों सनौरा, गगल, रछियालू, कुठमां, भेड़ी और ढुगयारी आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे। इस बैठक में विभिन्न पंचायतों के लोगों डा. प्रीतम, यशपाल शर्मा, ठाकुर राजेंद्र, मुनीश डढवाल, कुलतार ठाकुर, वरुण ठाकुर, संजय राणा, प्रकाश राणा, पप्पू चौधरी, काका, सुनील, चमन, काकू, मायादेवी, कमलेश, सोनिया, सोनू, नीतू, सीमा ठाकुर, माया, सांचा देवी, रक्षा देवी, वंदना, स्वर्णा व पूजा ने कहा कि वह विस्तारीकरण के विषय में सरकार के विरोध में नहीं है, परंतु वह चाहते हैं कि अगर विस्तारीकरण हो रहा है, तो वह शीघ्र हो तथा इस पर सरकार की वस्तु स्थिति स्पष्ट की जाए। उपस्थित सभी लोग आपस में विचार-विमर्श करने पर इस मुद्दे पर आए कि सरकार निम्नलिखित बिंदुओं पर उनको प्राथमिकता दें विस्तारीकरण की स्थिति में मुआवजा अति शीघ्र तथा एकमुश्त मिले । मुआवजे की रकम मार्केट वेल्यू से चार गुना ज्यादा मिले। साथ ही जिन लोगों को विस्थापित किया जाए, उन्हें किसी और जगह जमीन देने का भी प्रावधान किया जाए।  वहीं, जहां जरूरत हो वहां पर  विस्थापित होने वाले घर से व्यक्ति को नौकरी भी दी जाए।  बैठक में उपस्थित महिलाओं ने विधायक पवन काजल का इस बात के लिए भी विरोध किया कि उन्होंने कहा था कि निर्माण मांझी खड्ड  तक किया जाए, परंतु उन्हें यह ज्ञात नहीं कि मांझी खड्ड तक भी लोगों  को विस्थापित होना पड़ेगा। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस विषय पर विधायक ने कुछ समय पहले यह बयान दिया था कि गगल में बड़े जहाज उतरने चाहिए, परंतु अब वह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App