कारें राख… जलने से बचाई मासूम

By: Feb 17th, 2020 12:23 am

टीबी हास्पिटल के बाहर पेश आया हादसा, गाडि़यों की चपेट में आने से खोखा भी जला

चंबा – चंबा-पनेला संपर्क मार्ग पर टीबी अस्पताल के बाहर रविवार दोपहर बाद कार में अचानक आग भड़क गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कार में सवार पांच वर्षीय बच्चे को मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अन्यथा इस घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। देखते ही देखते बेकाबू आग ने साथ खड़ी एक ओर कार व खोखे को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो कारों के अलावा एक खोखा जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद तेलका क्षेत्र का एक व्यक्ति अपने बच्चे को कार में बिठाकर टीबी अस्पताल में किसी मरीज का हालचाल जानने गया हुआ था। इसी बीच अचानक कार से आग की लपटें उठनी आरंभ हो गई। कार से आग की लपटें उठता देख आस- पास बसे लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए कार में सवार बच्चे को बाहर निकाला। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, कार की बेकाबू आग ने साथ सटी एक अन्य सेंट्रो कार व खोखे को भी चपेट में लिया। मौके की नाजुकता को भांपते हुए लोगों ने तुरंत आस-पास खडे़ वाहनों को हटाने के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम को सूचित किया।  घटना की सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कारों व खोखे को भड़की आग पर काबू पाया। बहरहाल, टीबी अस्पताल के बाहर रविवार को कार से उठी चिंगारी ने शोले का रूप धारण कर लिया। आग को बेकाबू होता देख कुछ देर के लिए लोगों की सांसें हवा में थमकर रह गई। इस घटना में दो कारों के अलावा एक खोखा भी जल गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App