कार्रवाई न होने पर भड़का पंचायत सचिव संघ

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

गगरेट – विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत बीटन के पंचायत सचिव के साथ पंचायत कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा की गई कथित मारपीट के बाद भी उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई कड़ी कार्रवाई न होने से पंचायत सचिव संघ आग बबूला हो गया है। इस प्रकरण को लेकर पंचायत सचिव संघ ब्लाक गगरेट की एक आपातकालीन बैठक गगरेट में बुलाई गई और इस प्रकरण की संघ ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कथित मारपीट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। संघ ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई न की गई पंचायत सचिव संघ को उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। पंचायत सचिव संघ खंड गगरेट के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि अगर पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों के साथ ड्यूटी समय में ही ऐसा व्यवहार होगा तो पंचायत सचिव खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे और इससे पंचायत के कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायत सचिव मजबूत कड़ी का काम करते हैं और इसके साथ ही सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हैं। अगर पंचायत सचिव सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो इससे पंचायत के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का प्रभावित होना स्वाभाविक है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में ढील बरती गई तो लोगों का हौसला खुलेगा और सरकारी कर्मचारी भययुक्त माहौल में काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हुई तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App