कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

By: Feb 19th, 2020 12:22 am

कंडाघाट में इंजन में ब्लास्ट होने के चलते पेश आया हादसा, छानबीन में जुटी पुलिस

कंडाघाट –कंडाघाट में मंगलवार को एक कार के इंजन में ब्लास्ट होने के बाद इसमें आग सुलग गई व देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। कार चालक ने कार से छलांग मार कर अपनी जान बचाई। इस घटना में कार चालक दलजीत के बाल जल गए। यदि समय रहते कार चालक कार से छलांग न लगाता तो वो भी आग की चपेट में आ सकता था। दलीप चालक चंडीगढ़ से रोहडू़ वाया चायल होकर मंगलवार को जा रहा था तो जैसे ही कंडाघाट से चार किलोमीटर दूर पहुंचा तो कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जैसे ही क्षेत्र के लोगों को इस कि सूचना मिली तो लोग अपने घरों व दुकानों का काम छोड़ कर घटना की तरफ भागे। जब क्षेत्र के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक पूरी कार में आग लग गई थी। चाह कर भी क्षेत्र के लोग कुछ न कर पाए यदि कहीं नजदीक पानी की बावड़ी होती तो आग को बुझाया जा सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस कि सूचना कंडाघाट पुलिस व अग्निशमन विभाग सोलन को दी। सूचना मिलने के बाद एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान मौके पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना को कंडाघाट पुलिस व अग्निशमन विभाग को भी दी, लेकिन जब तक दोनों विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक पूरी कार जल चुकी थी।  एसडीएम डा. संजीव धीमान ने बताया कि चलती कार में आग लग जाने के कारण पूरी कार जल गई है। यह हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App