कालेज प्रिंसीपल्स को समझाया नैक

By: Feb 19th, 2020 12:03 am

नगरोटा बगवां में कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर से जुटे प्रतिनिधि

नगरोटा बगवां – राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान निदेशालय के सौजन्य से प्रदेश् शिक्षा विभाग द्वारा नैक एक्रीडिटेशन प्रोसेस एंड प्रोसिजर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नगरोटा बगवां में आयोजित की गई। कार्यशाला में कांगड़ा, चम्बा तथा हमीरपुर के सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों और नैक समन्वयकों ने हिस्सा लिया । कार्यशाला को प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति तथा हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के वर्तमान चेयरमैन डा. सुनील गुप्ता ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यूजीसी से अनुदान प्राप्त करने हेतु नैक की मान्यता सभी उच्च संस्थानों के लिए आवश्यक है तथा सन्स्थान प्रमुख निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अपने संस्थानों को अपडेट रखें तथा अपने सिस्टम को सुदृढ़  बनाकर नैक की मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन करें। उन्होंने बताया की नियमों के मुताबिक नैक की मान्यता के लिए सन्ंथान 70 फीसदी डाटा ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं, जबकि 30 फीसदी नैक की निरीक्षण टीम के समक्ष पेश रखना जरूरी है। मौजूदा समय में प्रदेश में चल रहे कुल सरकारी तथा गैर सरकारी 129 कालेजों में केवल 38 कालेज ही नैक से मान्यता प्राप्त कर पाएं हैं, जिनमें से 2019 में ही केवल 12 कालेजों ने सभी मानकों पर खरा उतरते हुए मान्यता प्राप्त कर बेहतर ग्रेड हासिल किया है। इस दौरान केंद्रीय विश्विद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो. योगेंद्र वर्मा ने कार्यशाला में नैक की मान्यता प्राप्त करने के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App