किन्नौर की वैशाली की ऊंची उड़ान

By: Feb 10th, 2020 12:03 am

 हिमाचली बेटी ने मलेशिया की एयर एशिया कंपनी में बतौर पायलट की ज्वानिंग

 ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2012’ की रह चुकी हैं विजेता

रिकांगपिओ-‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2012’ की विजेता वैशाली नेगी ने एक और सफल उड़ान भरी है। वैशाली नेगी जल्द ही मलेशिया एयरलाइंस की एयर एशिया में उड़ान भरती नजर आएंगी। वैशाली ने सितंबर, 2019 को मलेशिया की एयर एशिया कंपनी में बतौर पायलट ज्वानिंग की है। इन दिनों वैशाली मलेशिया में एक महीने के लिए इंटरनल एविएशन की ट्रेनिंग कर रही हैं। बात दें कि किन्नौर जिला के कानम गांव से ताल्लुक रखने वाले जेसी नेगी के घर जन्मी वैशाली नेगी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तराहाल शिमला से करने के बाद सैनिक स्कूल डकशाही से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद वैशाली नेगी वकालत करने गुजरात गई। वकालत की पढ़ाई पूरी तो की, लेकिन उन्हें यह भी रास नहीं आई। उनकी इच्छा आकाश में उड़ान भरने की थी। गुजरात से वास लौटकर चांइज एविएशन अकेडमी भोपाल से पायलट की ट्रेनिंग हासिल की। वैशाली ने सितंबर, 2019 को मलेशिया की एयर एशिया कंपनी में बतौर पायलट ज्वानिंग किया। वैशाली इन दिनों मलेशिया की राजधानी में एक महीने के लिए इंटरनल एविएशन की ट्रेनिंग कर रही हैं। बता दें कि वैशाली नेगी वर्ष 2012 में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ की विजेता बनी थीं। वैशाली के पिता जेसी नेगी दूरदर्शन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता हिमाचल पथ परिवहन निगन से बतौर रिजनल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। वैशाली की इस उपलब्धि पर उनके घर, परिवार व रिश्तेदारी सहित किन्नौर वासियों में खुशी की लहर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App