किन्नौर के खिलाडि़यों पर धन वर्षा

By: Feb 17th, 2020 12:15 am

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे, विधायक ने नवाजा

रिकांगपिओ-बीते कुछ वर्षों से विभिन्न खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे किन्नौर के युवा खिलाडि़यों को किन्नौर के विधायक एवं पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी ने सम्मानित किया। एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान जगत सिंह नेगी ने युवा खिलाडि़यों को शाबाशी दी व नकद राशी से सम्मानित भी किया। इन बालाओं में कुमारी विनाक्षी नेगी सांगला को एक लाख रुपए की नकद राशी भेंट की गई। बता दे कि विनाक्षी नेगी ने वर्ष 2019 में खेलो इंडिया खेलो में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था। इसी तरह स्नेहा नेगी ने दिल्ली में आयोजित अंडर 19 में नेशनल गेम्स बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह दीपिका नेगी ने भी नेशनल गेम्स बॉक्सिंग अंडर 19 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । आयुषी नेगी ने अंडर 23 एशियन वालीबाल चैंपियनशिप जो वियतनाम में आयोजित हुआ था,  आयुषी ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। आयुषी नेगी आल इंडिया में बेस्ट प्लेयर भी रही है। इन सभी को विधायक जगत सिंह नेगी ने क्रमशः 35.35 हजार रुपए नकद राशी भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कशिश नेगी ने अंडर 17 वर्ग में स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था। कशिश को 25 हजार राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने स्नेहा नेगी जो इसी वर्ष 2020 में असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया खेलों में गोल्ड मेडल जितने पर स्नेहा नेगी ने एक लाख रुपए देने की भी घोषणा किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ए किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी सहित बॉक्सिंग कोच श्याम रत्न नेगी, टेक चंद सहित भी मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App