किशोर अवस्था में लें पोषण युक्त भोजन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

नाहन – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोनिषा अग्रवाल की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौलावालाभूड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने किशोर-किशोरी दिवस के रूप में स्कूल की लड़कियों को किशोर अवस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव, स्पर्श लेप्रोसी इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष कुमार की अगवाई में छात्राओं को बताया कि किशोर अवस्था में ऊर्जा को खेलकूद और पढ़ाई में लगाना चाहिए। वहीं बताया गया कि बढ़ती उम्र में पोषण युक्त आहार लेना अतिआवश्यक है, जिससें आगे चलकर अनिमिया जैसी बीमारियों से किशोरियों का बचाव हो सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्राओं को प्रजनन स्वास्थ्य, संचारी और गैर संचारी रोग, लिंग आधारित हिंसा तथा अनिमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कुष्ठ निवारण माह के तहत भी कुष्ठ रोग की विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई। वहीं कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों को पहचानने के लिए छात्राओं को टिप्स दिए गए, ताकि समय रहते इसका इलाज हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां कोटपा अधिनियम के बारे में जरूरी जानकारी से अवगत करवाया गया तथा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से रू-ब-रू करवाया गया। इस दौरान यहां स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका रीता श्रीवास्तव, स्कूकली अध्यापक तथा सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App