कुछ ऐसा करो कि बार-बार न टूटे धामन पुल

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

जनता को आए दिन पेश आ रही दिक्कतों को लेकर बंजार कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बुलंद की आवाज

बंजार-औट-लुहरी नेशनल हाई-वे पर बने धामन पुल के बार-बार टूटने और मरम्मत करने के कारण आवाजाही बंद हो रही है जिसे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंजार कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार और विभाग मिलकर इस समस्या का स्थायी निदान करें। उन्होंने कहा कि यह पुल बालीचौकी,  बंजार, तीर्थन घाटी, जीभी, गाढ़ा गुशैनी क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ता है। आने वाले समय में पर्यटन कारोबार, फल सब्जी सीजन शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इस पर कड़ा संज्ञान लेगी । गौर रहे की यह पुल सीएम के इलाके को भी जोड़ता है। आजकल तो पानी कम है इस कारण लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी क्रॉस करके अपने सफर को अंजाम दिया। यहां पर पैदल पुल का भी निर्माण हो ताकि ऐसे मौकों पर अपनी जान जोखिम डालने का मौका ही न मिले क्योंकि जब नदी में पानी ज्यादा होता तो लोगों को लारजी या थाआरी से लंबा पैदल सफर करके दूसरी तरफ  जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह पुल करीब साल में दो बार खराब होता रहता है जिस कारण से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुष्यंत ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इस पुल की सही तरीके से मरम्मत की जाए अन्यथा कभी इस पुल पर बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने सरकार के नुमाइंदों को सचेत करते हुए कहा कि इस पुल का बार-बार खराब होना और इस तरह यातायात को बाधित करना इसका एक ही अल्टरनेट है कि स्कूल को उखाड़ कर के इसकी जगह कंक्रीट का पुल बनाया जाए ताकि आने वाले समय में बंजार उपमंडल में पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है और यहां पर लोगों की आवाजाही भी अधिक हो रही है इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने विभाग और सरकार को कहा कि इस पुल का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, वहीं पर खबर लिखे जाने तक इस पुल के ऊपर यातायात को बहाल कर दिया गया है। यह एनएच 305 के सहायक अभियंता टैहल सिंह ने बताया कि बड़ी मशक्कत के साथ इस पुल की मरम्मत की गई और यातायात बहाल कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App