कुल्लू में सुलगे दो मकान, 11 लाख का नुकसान

By: Feb 19th, 2020 12:01 am

कुल्लूजिला कुल्लू में दो जगह काष्ठकुणी शैली के मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। ब्यासर और जिला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी में आगजनी की ये घटनाएं मंगलवार को सामने आई हैं। आग की भेंट चढ़े मकानों से लाखों की संपत्ति देखते ही देखते परिवारों के सामने खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आग लगने से 11 लाख की संपत्ति राख होने का नुकसान आंका गया है। पहली आगजनी की घटना जिला कुल्लू के ब्यासर में घटी। यहां तीन भाइयों वीरेंद्र सूद, अनिल सूद, संजय सूद के पांच कमरों के संयुक्त चादरनुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से डेढ़ मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं, एंटीहेलनेट 40 पीस, बांस के 200 नग, प्लास्टिक के 50 क्रेट सहित घर में रखे बिस्तर सहित किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचते, तब तक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने पहुंचते ही साथ लगते मकानों को आग लगने से बचा लिया। इससे करीब दस लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं, दूसरी आगजनी की घटना बारीपधर में सामने आई है। जहां एक डेढ़ मंजिला मकान राख हो गया। जैसे ही मकान से धुआं उठा, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक मकान जलकर राख हो गया था। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच लोगों के सहयोग से आग  बुझाई। इस आगजनी की घटना में एक लाख का नुकसान आंका गया है। उधर, दमकल विभाग की ओर से प्रेम भारद्वाज ने बताया कि दोनों मामलों में दमकल विभाग ने 20 लाख रुपए की संपत्ति बचाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App