कुश्ती-कबड्डी मुख्य आकर्षण

By: Feb 27th, 2020 12:06 am

मंडी- अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2020 के पांचवें दिन विभिन्न खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि छिंज (कुश्ती) में अंडर-21 आयु वर्ग प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वहीं ओपन प्रतियोगिता गुरुवार से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले में छिंज व कबड्डी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि छिंज भारत का प्राचीन खेल है। आज भी देश के कोने-कोने में इसकी लोकप्रियता है। मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दांवपेंच लड़ाएंगे। इस अवसर पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष जानकी दास डोगरा ने पुलिस अधीक्षक को शॉल व स्मृति चिन्ह तथा विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। बुधवार को कबड्डी स्पर्धा के दो सेमीफाइनल हुए। इसमें गैलेक्सी क्लब सियासी व तूफान क्लब पंडोह की टीमें विजयी रहीं। महिला वर्ग कबड्डी में तूफान क्लब पंडोह और आईटीआई मंडी की टीमों के बीच मैच हुआ। इसमें आईटीआई मंडी की टीम विजयी रही। इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक नेत्र सिंह ठाकुर व एसोसिएशन के अध्यक्ष टेक चंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App