कुश्ती में बेटियों ने झटके मेडल

By: Feb 18th, 2020 12:16 am

बिलासपुर में आयोजित टूर्नामेंट में मनवाया लोहा, नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब दे रहा फ्री ट्रेनिंग

नूरपुर –हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्रारा  हिमाचल प्रदेश जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप बिलासपुर कोलडैम में आयोजित की गई थी ।  कोच मोहित की अगवाई में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की पांच सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें टीम ने विभिन्न भार वर्ग में प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते । गोल्ड मेडल विजेता सुनीता कुमारी पुत्री भीम बहादुर ने अपने गांव लोधवां बाड़ी खड्ड का नाम रोशन किया है।  वहीं, आरती देवी पुत्री  ज्ञानचंद गांव अटाहरा ने सिल्वर और लवली पुत्री नारायण सिंह गांव चिरोड़ गंगथ ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया । गोल्ड मेडल जीतने वाली सुनीता भारतीय कुश्ती संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होनी वाली नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में दम दिखाएगी।  इन प्रतिभावान खिलाडि़यों को मुख्यमंत्री कांगडा प्रवास के दौरान सम्मानित कर चुके हैं। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब इलाके की बेटियों को निःशुल्क विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहा है । नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का उद्देश्य बच्चों को फोन की लत और नशे से दूर रखकर उन्हें खेलों और फिटनेस के लिए आकर्षित करना है , जिसके लिए क्लब दिन-रात प्रयासरत है ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App