कृषि विवि का एंट्रेस एग्जाम जून में

By: Feb 21st, 2020 12:01 am

पालमपुर  – विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के एक ही दिन होने से हर साल छात्रों के लिए बनने वाली पेचीदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कृषि विवि प्रबंधन ने सत्र 2020-21 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। हर साल ऐसी परिस्थितियां सामने आती हैं, जहां विभिन्न संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तिथियां एक ही दिन रख दी जाती हैं, जिससे विद्यार्थी दोनों स्थानों पर परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। प्रदेश कृषि विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में नए सत्र में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीवीएससी एंड एएच यानी वेटरनरी कालेज और बीएससी ऑनर्स में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 13 जून को ली जाएगी, जबकि मास्टर्स कार्यक्रमों के लिए लिखित परीक्षा 21 जून को होगी। प्रदेश कृषि विवि का नया सत्र चार अगस्त से शुरू होगा। बीवीएससी एंड एएच कालेज और बीएससी ऑनर्स में जनरल व सेल्फ फाइनांसिंग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग नौ जुलाई व अन्य श्रेणियों के लिए दस जुलाई को आयोजित की जाएगी। बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के लिए काउंसिलिंग 13 जुलाई, बीएससी फिजिकल साइंस व बीएसएसी लाइफ साइंस के लिए 14 जुलाई, बीएससी ऑनर्स कम्यूनिटी साइंस के लिए 15 जुलाई, एमएससी एग्रीकल्चर के लिए 16 जुलाई, एमवीएसी के लिए 18 जुलाई और डाक्टर कार्यक्रमों के लिए 27 अगस्त को काउंसिलिंग की जाएगी। विभिन्न कक्षाओं के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 19 अगस्त से 21 सितंबर तक होंगे। वैटरनरी स्नातक के अलावा बाकी सभी स्नातक कक्षाएं और मास्टर्स कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होंगी। वैटरनरी स्नातक की कक्षाएं पहली सितंबर और डाक्टर कक्षाएं चार सितंबर से शुरू होंगी। प्रदेश कृषि विवि प्रबंधन ने सत्र 2020-21 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की डाटों की जानकारी प्रदेश विवि, वानिकी विवि, केंद्रीय विवि और तकनीकी विवि को भी प्रेषित कर दी है, ताकि अन्य संस्थान भी इन डेटों को ध्यान में रखकर अपने संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App