केएमवी की रमनदीप कौर बैस्ट प्लेयर

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैकिंग अनुसार), जालंधर की सॉफ्टबाल टीम ने अपनी जीत की शांखला को बरकरार रखते हुए इस बार जीएनडीयू इंटर कालेज सॉफ्टबाल टूर्नामेंट में विजयी रहकर गौरवान्वित किया। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत आयोजित हुए मैचों में केएमवी की टीम ने बीबीके डीएवी, अमृतसर की टीम को 15-6, खालसा कालेज की टीम को 5-3 तथा एचएमवी कालेज की टीम को 9-1 के अंतराल से हराकर अपनी जीत को अंकित किया। केएमवी की साफ्टबाल की खिलाड़ी छात्रा रमनदीप कौर को बैस्ट प्लेयर का सम्मान भी प्राप्त हुआ। इसके इलावा विजयी टीम की आठ खिलाड़ी छात्राओं हीरा कुमारी, डिंपल कुमारी, श्वेता, सुष्मिता, रमनदीप कौर, मनीषा, लक्ष्मी तथा प्रकाश कौर को ऑल इंडिया इंटरवरसिटी कैंप के लिए भी चयनित किया गया। विद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार प्राप्ति पर विजेता टीम को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी।