कैथल में दम तोड़ रही समृद्धि योजना

By: Feb 20th, 2020 12:02 am

 कैथलप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना कैथल जिले में व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है, हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि अब तक 23 हजार लोगों का पंजीकरण इस योजना में हो चुका है, लेकिन आम जनता की मानें तो उनको न केवल योजना के फार्म भरने के लिए चक्कर पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं, बल्कि मुफ्त का नाम देकर उनको गुमराह भी किया जा रहा है। सच्चाई ये है कि  इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं से जुड़ना जरूरी है, भविष्य में जिसमें कई स्कीमों की किश्त हमारे खाते से कटेगी, इन योजनाओं के अनुसार उनके खाते से पहले भी 50 से लेकर 200 रुपए तक की राशि कट भी रही है। इसके अलावा अटल सेवा केंद्र संचालक भी उनसे पैसे मांग रहे हैं। जिले के अधिकतर अटल सेवा केंद्रों में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की वेबसाइट ही ठीक से नहीं चल रही है और सरकार बड़े बड़े वादे कर रही है कि मार्च तक आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।  कुछ अटल सेवा केंद्र संचालकों का यह भी कहना है कि जनता के लिए इस प्रकार की योजनाओं का केंद्र संचालकों को कोई पैसा डीसी और अन्य अधिकारी लेने नहीं दे रहे और उनके द्वारा किए गए कार्यों का पैसा खातों में आता ही नहीं, जिससे उनके मन में इस बात का भी डर है कि कहीं सरकार अटल सेवा केंद्र संचालकों के माध्यम से फ्री में काम करवा कर उनको बेकार के काम करवाने में लगी हुई है। उधर, योजना के फॉर्म भरवाने आए लोगो ने बताया कि जिले के आला अधिकारी बड़े बड़े प्रेस नोट जारी करके और लाखों लोगों के पंजीकृत होने के सीएम के पास झूठे दावों की फाइलें भेज कर गुमराह करने में लगे हुए हैं व इस मामले में केवल अखबार की सुर्खियां बनकर झूठी वाहवाही लुटने में लगे हुए हैं।

सभी अटल सेवा केंद्रों पर मुफ्त पंजीकरण

उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष बैंक खाते में छह हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान है। जिला में अभी तक 23 हजार परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है। सभी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को पंजीकरण किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App