कैथल में साढ़े 22 लाख की चोरी

By: Feb 20th, 2020 12:02 am

मंकी कैप पहने बदमाशों ने गैस कटर से शटर काट उखाड़ी एटीएम, कैश बॉक्स लेकर फरार

कैथलहरियाणा के कैथल जिले में कलायत के मटौर गांव में बुधवार तड़के कुछ बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक व एटीएम के बाहर लगे कैमरों को तोड़कर, गैस कटर से शटर का सेंटर लॉक काटकर व शटर के दोनों तरफ लगाए गए तालों को तोड़ा और एटीएम उखाड़ा तथा कैश बाक्स, जिसमें 22 लाख 60 हजार रुपए थे, चुराकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर ने बताया कि चोरी की वारदात सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। मंकी कैप पहने बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आशंका जाहिर की कि बदमाशों ने वारदात से पहले बैंक की पूरी तरह से रेकी गई थी तथा उन्हें एटीएम में रखी गई राशि के बारे में भी पहले से ही जानकारी हो सकती है। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपए मौजूद थे। फोरेंसिक टीम की मदद से बैंक व एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी विलाशा राम ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457, 380 व 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान की तरफ से समय-समय पर बैंकों को बैंक संस्थान के साथ एटीएम कक्ष पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए जाने के निर्देश दिए जाते आ रहे हैं और बैंक की गाइड लाइन भी यही है कि इन स्थानों पर गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए।

ग्रामीणों ने दी बैंक कर्मियों को चोरी की सूचना    

बैंक प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन में 22 लाख रुपए मंगलवार को ही डाले गए थे, जबकि एक लाख 50 हजार रुपए पहले से मौजूद थे और दिन के समय करीब 90 हजार रुपए उपभोक्ताओं ने निकाल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि बैंक व एटीएम को करीब साढ़े पांच बजे बंद कर दिया गया था।  उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने करीब सुबह पौने नौ बजे बैंक कर्मियों को एटीएम मशीन चोरी की सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App