कैदियों को पनाह देने वाली धरी

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

पुलिस ने फरार आरोपी की बहन संग एक और पकड़ा, जेल तोड़ भागे थे दोषी

अमृतसर  – अमृतसर पुलिस थाना इस्लामाबाद की पुलिस की तरफ  से केंद्रीय जेल से फरार हुए कैदियों को पनाह देने वाली उनकी बहन तथा एक अन्य को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संबंध में थाना मुखी इस्लामाबाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फरार मुजरिम के विरुद्ध थाना इस्लामाबाद में केस दर्ज करने के बाद पुलिस कमिश्नर डाक्टर सुखचैन सिंह गिल तथा अन्य अधिकारियों के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा रेड किए गए थे। इस दौरान यह बात सामने आई कि जेल में सेंध लगाकर दौड़े गुरप्रीत सिंह तथा जरनैल सिंह की बहन परमजीत कौर कुछ दिन पहले उनके साथ जेल में मुलाकात करने आई थी जहां पर उन्होंने फरार होने की योजना बनाई है, जिसमें विशाल नाम का एक अन्य नौजवान उनके साथ है, जिसके बाद वह अपना। खड़ूर साहिबअमृतसर वाला मकान छोड़कर अन्य किसी जगह पर घर ले परमजीत कौर ने अपने भाइयों को पनाह देने के लिए चोहला साहब जिला तरनतारन में एक मकान किराए पर ले लिया। इस योजना में उसने गुरप्रीत सिंह के साले सुखविंदर सिंह उर्फ काला निवासी वेबुई तरनतारन को शामिल कर लिया। थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि निर्धारित योजना के तहत फरार हुए दोषी गोपी जरनैल तथा विशाल फरार होने के बाद अपनी बहन के किराए के घर में पहुंच गए, जिसकी वजह से गोपी की बहन तथा उसके साले को दोषियों को पनाह देने तथा गिरफ्तार ना करवाने के दोष में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करने के बाद बारीकी के साथ पूछताछ की जाएगी तथा फरार दोषियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App