कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट से जुटाई पीडि़तों के लिए धनराशि

चंडीगढ़ – जेनेसिस फाउंडेशन ने पांच साल बाद बंगलूर में वापसी कर यहां पर अपने फ्लैगशिप फंडरेजर सीईओज सिंग का 23वां संस्करण आयोजित किया। ओरेकल के सहयोग से आयोजित होने वाला यह समारोह 23 फरवरी, 2020 को संपन्न हुआ। इस साल 10 से ज्यादा सीईओज एवं सीनियर डेलीगेट्स ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट (सीएचडी) से पीडि़त, गंभीर रूप से बीमार तथा सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए धनराशि एकत्रित की। इस समारोह में अनेक मशहूर एक्जिक्यूटिव एकत्रित हुए तथा एक महान उद्देश्य के लिए धनराशि जुटाने के प्रयास में संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा व महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन किया। इस साल स्टार परफार्मर की शृंखला  में फिलिप हेडन, सीईओ दि हिमालय ड्रग कंपनी, आरती राव, फाउंडर बी फ्लैट,  मनोज एवं ऊशा नायर, प्रेजिडेंट नॉवल ऑफिस स्पेस, डा. थॉमस शैंडी, सीएमडी एवं चीफ ऑर्थोपीडिक्स हॉस्मत हॉस्पिटल्स और अक्षय सरीन, फाउंडर एवं हैप्पी हार्ट-ब्लेस्डबायकॉम शामिल रहे। इस अवसर पर ज्योति सागर, संस्थापक एवं ट्रस्टी, जेनेसिस फाउंडेशन ने कहा कि हम इस समारोह में सहयोग करने के लिए ओरेकल की सराहना करते हैं तथा भारत में कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स की जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यवहारिक दृष्टिकोण का उपयोग कर रहे हैं।