कोताही बरती तो होगी सख्त कार्रवाई

कीरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत बनाला में पहाड़ी के कटान से हो रहे भू-स्खलन पर उपायुक्त तल्ख, एनएचएआई अधिकारियों को स्थायी समाधान के निर्देश

मंडी – उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कीरतपुर-मनाली फ ोरलेन परियोजना के तहत मंडी के बनाला में पहाड़ी के कटान के कारण उपजे भू-स्खलन के खतरे के स्थायी समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों और बनाला में काम में लगी कंपनी के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समस्या के समाधान में कोताही बरती को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होंगें, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के तहत मंडी जिला से जुड़े मामलों के समाधान के लिए गठित जिलास्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में फोरलेन प्रभावितों की सामूहिक समस्याओं से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ भी बैठक की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।