कोरोना का कोहराम: एश‍ियाई बाजारों के साथ बीएसई-एनएसईNSE भी धड़ाम, 1130 अंक टूटा सेंसेक्स

By: Feb 28th, 2020 10:38 am

कोरोना का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. हफ्ते के अंतिम दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक टूट गया है. सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 658 अंक की गिरावट के साथ हुई थी. सुबह 9.39 बजे तक सेंसेक्स 1130 अंक टूटकर 38615 तक पहुंच गया.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 251 अंक टूटकर 11,382.00 पर खुला है. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्ष‍िण कोरिया सहित कई एश‍ियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है.

2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट

MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स में इस हफ्ते 9.2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जो 2008 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा गिरावट है. इसी तरह अमेरिका के एसऐंडपी 500 में 4.42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना की वजह से दुनिया में आर्थ‍िक मंदी आने की चेतावनी दी है. इस हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजारों में 2008 की मंदी के साथ सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.

किन शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, गेल और एमऐंडएम शामिल रहे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App