कोरोना के डर से लगातार चौथे दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार

By: Feb 26th, 2020 6:24 pm

मुंबई – कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के डर से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा एनएसई का निफ्टी आज एक फीसदी लुढ़ककर तीन सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गये। सेंसेक्स 392.24 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 03 फरवरी के बाद के निचले स्तर 39,888.96 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 119.40 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,678.50 अंक पर आ गया जो 01 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 15,170.64 अंक पर और स्मॉलकैप 0.82 फीसदी फिसलकर 14,329.07 अंक पर बंद हुआ। दूरसंचार को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी समूह लाल निशान में रहे। रियलिटी, ऑटो और पूँजीगत वस्तु समूहों के सूचकांक दो फीसदी से अधिक टूटे। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा के शेयर साढ़े तीन प्रतिशत और मारुति सुजुकी के ढाई प्रतिशत से ज्यादा टूटे। एलएंडटी में भी करीब ढाई प्रतिशत की गिरावट रही। भारतीय स्टेट बैंक ने आधा फीसदी का मुनाफा कमाया। कोरोना के डर से विदेशों में भी लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.28 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83, जापान का निक्की 0.79 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.73 फीसदी टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.57 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.81 प्रतिशत कमजोर हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App